किताब पढ़ने का तरीका|kitab padne ka tarika?
किताब पढ़ने का तरीका?
चाहे स्टूडेंट हो या कोई जॉब करने वाला आज सभी के जीवन में किताब का इम्पोर्टेंस काफ़ी अधिक यानि किताबो को मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र भी कहा जाता है|
क्यूंकि किताब किसी व्यक्ति की पूरी लाइफ को बदल सकती है चिंता दूर करती है, मनोबल बढ़ाती है यानि किसी भी समस्या से बाहर आने से भी किताब काफ़ी सहायक सिद्ध होती है|
किताब से आप किसी भी तरह का ज्ञान पा सकते है लेकिन हम यहां आपको किताब पढ़ने के फायदे के बारे में नहीं बताने वाले है हम किताब पढ़ने का तरीका बतायेगे कि कैसे पढ़ना सही है?
आप कम समय में अच्छा ज्ञान पा सकते है तो बिना किसी देरी के किताब पढ़ने के तरीके को जानते है और सीखते है अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें अपने सहपाठी, मित्र, या परिवार के सदस्यो को ताकि उनको भी ये जानकारी मिले|
किताबें क्यों पढ़नी आवशयक है?
किताब को हम अपने बचपन से ही पढ़ते आ रहे है जब से हमने होश सभाला है ये हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है वास्तव में ये मित्र की तरह हमारे जीवन काल में पूरा साथ देती है और सफल भी बनाती है निस्वार्थ|
बस हमें इसको समय देना होता है आज या पहले के समय में बजी जो रचनाकार, लेखक, या कोई भी विद्वान हुए वे सभी किताबो से प्यार करते थे बढ़बाद में वे सफल बने उन्होंने भी कहा है किसी को सफलता पानी है तो निरंतर किताब को पढ़े|
इन्हे भी पढ़े- किताब पढ़ने के फायदे
किताब पढ़ने का सही तरीका?
किताब पढ़ने का शौक वैसे तो काफ़ी लोगो को होता है अगर नहीं भी होता है तो किताब पढ़ने का तरीका जानने के बाद होने लगेगा|चाहे वे स्टूडेंट हो या जॉब करने वाला या कोई भी किताब पढ़ने से सीधे तौर पर सभी के जीवन में असर पड़ता है बदलाव आता है तो चलिए जानते है कुछ तरीको को जानते है किताब पढ़ने का तरीका|
1- आँखों को आराम दे?
आप किसी किताब को पढ़ रहे है जो काफ़ी अच्छी है आपकी रोचक, कहानियों वाली है तो आप उस किताब को पढ़ने में इतना खो जाते है है कि लम्बे समय तक आपका ध्यान नहीं हटता है|
जब हटता है तो आँखों पर असर दिखता है कुछ लाल हो गई होती है या दर्द होने लगता है कई बार आँखों की सम्बन्धी समस्या का खतरा हो जाता है|
संभव हो तो पढ़ाई के बीच बीच में आपको आँखों को कुछ समय के लिए इधर उधर देख लेना चाहिए लगातार फोकस करने से आँखों को ख़राब होने का खतरा रहता है|
2- इच्छा के साथ किताब पढ़ना?
आप अगर बिना इच्छा के पढ़ेगे तो आपका मन नहीं लगेगा इसलिए इच्छा के साथ पढ़ाई को करें अगर बिना मन के करेंगे तो कुछ समझ नहीं आएगा संभव हो तो पढ़ाई को ऐसे समय करें सुबह जब दिमाग़ पूरी तरह से ऊर्जावान हो|
इन्हे भी पढ़े- कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें
3- किताब के टॉपिक को पूरा पढ़ना?
आप जिस टॉपिक या किताब को पढ़ रहे है उसके पूरे भाग को अंत तक पढ़िए क्यूंकि अगर आपने आधा अधूरी पढ़ी है तो वे सर के ऊपर से निकल जाएगी ये वैसे ही है जैसे अधूरा ज्ञान कभी भी अच्छा नहीं होता है आपने सुना होगा|
आपका बता दू अगर पढ़ाई के बीच में कही जाना पड़े या कोई काम आ जाये जिस कारण से टॉपिक पूरा ना हो तो आपको उस बुक में निशान लगा दे जिससे वापिस आने पर आप उसी स्थान से शुरू कार सकते है|
संभव हो तो जाने से पहले ही टॉपिक को पूरा पढ़कर आगे के कार्यों को करें|
4- पढ़ाई के बीच बीच में ब्रेक ले?
लगातार किसी भी कार्य को करने से हमारा शरीर थक जाता है हमको दोबारा से शरीर को कार्य करवाने के लिए कुछ घंटो व समय का आराम देना चाहिए ठीक उसी प्रकार लगातार किताब पढ़ने के दौरान आपको बीच बीच में ब्रेक देना चाहिए|
ये रिसर्च में साबित हो चुका है अगर आप 50 मिनट तक पढ़ाई को लगातार करते है तो आप उसके बाद भूलने लगते है क्यूंकि दिमाग़ एक निश्चित समय के लिए ही चीज़ो को याद करने की क्षमता रखता है|
इन्हे भी पढ़े- लम्बे समय तक पढ़ाई कैसे करें
5- किताब सीधे बैठकर पढ़ना?
कुछ लोग या स्टूडेंट किताब को बैठकर नहीं पढ़ते है तो उनको नींद आने लगती है आलस घेर लेता है इसके आलावा आप पढ़ाई से हटकर किताबें जैसे रोमांस, या कहानी नॉवल पढ़ते है तो आप इनको कैसे भी पढ़ सकते है लेटकर या बैठकर कोई दिक्कत नहीं आएगी|
वैसे संभव हो तो किताब को बैठकर सीधी अवस्था में पढ़े इससे आलस नहीं आएंगे लम्बे समय तक मन लगेगा और कमर में दर्द व गरदन में दर्द जैसी शिकायत भी नहीं आएगी|
एक ही मुद्रा में बैठे रहने से आपके पैर में दर्द या कमर में दर्द हो सकता है तो सीधे बैठकर पढ़ने पर ज़रूर ध्यान दे|
इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई पर फोकस कैसे करें
6- स्टूडेंट पाठ को कहानी के रूप में पढ़े?
अक्सर स्टूडेंट को यह शिकायत रहती है कि उनको पढ़ा हुआ याद ही नहीं रहता है भूल जाते है एग्जाम के समय प्रश्न पत्र सामने आने पर पूरा दिमाग़ ब्लेंक हो जाता है|
वैसे किताब के कुछ विषय ऐसे होते है जिनको समझने में दिक्कत आती है अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो घबराये नहीं आपको पाठ को कहानी के रूपये में समझना है याद करना है|
जब आप पाठ को कहानी के रूपये में करेंगे तो वे आपके दिमाग़ में बैठ जायेगा कोई भी प्रश्न उस पाठ से सम्बंधित आएगा तो आप अपनी भाषा में आसानी से उत्तर दे पाएंगे|मै भी इसी तरह से याद करता हूँ जब कोई पाठ समझ नहीं आता है इंग्लिश के पाठ को भी आप कहानी के रूपये मै याद करें|कुछ यूट्यूब पर वीडियो मिल जायेगे जो किसी पाठ को कहानी के रूपये में पढ़ाते है वे एक बार में दिमाग़ में याद हो जाते है|
7- किताब के पाठ को मित्रो को सुनाये?
किताब के पाठ को अपने मित्रो को सुनाये जो आपके साथ पढ़ रहे हो क्यूंकि इससे आपको अपनी गलतियों का पता चलेगा और झिझक भी निकल जाएगी भूलने की|
इस तरह से दो मित्र जब आपस में एक दूसरों को पढ़ाई करवाते है तो ये पढ़ाई काफ़ी असरदार होती है जिसे ग्रुप डिस्कशन भी कहा जाता है तो आप किसी पाठ को याद करने के बाद अपने मित्र को बोलो की वे आपसे पाठ के सम्बन्ध में प्रश्न करें|
इस तरह से आपको किताब अच्छे से याद हो जाएगी साथ ही कम्युनिकेशन का लेवल भी बढ़ेगा और मनोबल का विकास होगा|
इन्हे भी पढ़े- टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए
8- किताब पढ़ते समय पेंसिल साथ रखे?
आपको किताब को पढ़ते समय सदैव अपने साथ एक पेंसिल को साथ रखना चाहिए क्यूंकि पाठ में में कोई ज़रूरी चीज पर आप पेंसिल से निशान लगा सके|इसके आलावा किताब पढ़ते समय जब आपको कोई काम आ जाये तो पेंसिल उस स्थान पर लगाए किताब में जहा पर पढ़ रहे हो ताकि बाद में वे स्थान ढूढ़ने में दिक्कत ना आये|
पेंसिल के आलावा अगर आप किताब पर पेन से निशान लगाते है तो किताब की सुंदरता समाप्त हो जाती है साथ ही वे किताब किसी स्टूडेंट को पढ़ने व समझने में बाधा पैदा कर सकती है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
--------------------------------------------
प्रश्न 1)- किताब को जल्दी कैसे पढ़े?
उत्तर-अगर आप किताब जल्दी पढ़ना चाहते है और याद भी चाहते है हो जाये तो आपको छोटे छोटे पैराग्राफ में पाठ को पढ़ना चाहिए और लगातार निरन्तर प्रयास करेंगे तो एक ना एक दिन जल्दी पढ़ सकेंगे|क्यूंकि जब हम छोटी क्लास में होते है तो हमारी पढ़ने की गति काफ़ी कम होती है जब उच्च कक्षा में आते है तो जल्दी पढ़ने लगते है ये चीज निरन्तर लगातार हर दिन पढ़ने से ही संभव है|
प्रश्न 2)- रोज किताब पढ़ने से क्या होता है?
उत्तर- रोज किताब अगर पढ़ते है तो काफ़ी लाभ होता है सबसे पहले दिमाग़ तेज होता है, तर्क वितर्क शक्ति का विकास होता है, बोलने की कला, लिखने की कला में भी वृद्धि होती है|स्टूडेंट पढ़ाई में टॉप कर सकते है अगर रोजाना किताब पढ़ने की आदत डालते है|इसके आलावा व्याकरण में भी कमिया दूर होती है|
प्रश्न 3)- पढ़ने की आदत कैसे बनाये?
पढ़ने की आदत डालना काफ़ी मुश्किल कार्य है परन्तु नामुमकिन नहीं है इन बातो को अपनायेगे तो आप पढ़ने की आदत को कर सकेंगे --
हमेशा किताब का एक पाठ पढ़े, पढ़ने को रोचक बनाये कहानी के रूप में पढ़िए, लाइब्रेरी में भी कुछ समय दे,आपको अपने साथ हमेशा एक किताब साथ रखनी चाहिए,
निष्कर्ष- conclusion
इस लेख में आपको बताया कि किताब पढ़ने का तरीका कौन सा होता है इसमें से ये है किताब पढ़ने के बीच में ब्रेक दे, आँखों को आराम दे, इच्छा के साथ किताब पढ़ना, पाठ को कहानी के रूप में पढ़ना आदि से आपके पढ़ने के तरीके में सुधार आएगा|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें ताकि ओर तक भी जानकारी पहुचे|
Post a Comment